COVID -19: सावधान रहे- कोरोना के नए वैरिएंट्स के कारण तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या |
दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट्स के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। 2 नए वैरिएंट्स एरिस और BA.2.86 ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। हालिया रिपोर्ट्स में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि नए वैरिएंट्स की संक्रामकता दर तो अधिक है ही, साथ ही इसके कारण गंभीर रोगों के बढ़ने का भी खतरा हो सकता है। कोविड-19 की जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या लगातार चौथे सप्ताह बढ़ी है, जो इस बात का संकेत है कि कोरोना के कारण इस बार लोगों में लक्षण हल्के से लेकर गंभीर भी हो सकते हैं।
अमेरिका के सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह के दौरान 10,320 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जो पिछले सप्ताह के 9,026 रोगियों से अधिक है, सप्ताह-दर-सप्ताह कोरोना के मामलों में लगभग 14% की वृद्धि हुई है।
इन 2 नए वैरिएंट्स ने बढ़ा दी चिंता-
शोधकर्ता कहते हैं, कोरोना के वर्तमान में बढ़ते मामलों के लिए EG.5 को प्रमुख स्ट्रेन माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह अन्य हालिया वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामकता वाला हो सकता है, पर क्या इसके कारण संक्रामकता का जोखिम भी उतना ही है इस बारे में जानने के लिए अभी शोध जारी है। इसके अलावा हाल ही में एक और नए वैरिएंट BA.2.86 के मामले कई देशों में देखे जा रहे हैं, जो वास्तविक चिंता का कारण हो सकता है।
ब्राउनस्टीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोविड-19 मेट्रिक्स के बारे में चिंता का एक कारण यह भी है कि इसी तरह से 2021 की गर्मियों में खतरनाक डेल्टा संस्करण के साथ वृद्धि हुई थी, हमें पहले की गलतियों से सीखने और सावधान रहने की आवश्यकता है।