ब्रेकिंग न्यूज :

भीमताल सीएचसी में शुरू हुआ पार्किंग का निर्माण कार्य, विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया शुभारंभ

Spread the love

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में बृहस्पतिवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने जिला योजना की 76.45 लाख से बनाई जा रही पार्किंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कैड़ा ने कहा कि पार्किंग का निर्माण कार्य होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों और स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों को सड़क किनारे वाहन नहीं खड़े करने पड़ेंगे। साथ ही तल्लीताल क्षेत्र में जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी। कैड़ा ने कहा कि तल्लीताल क्षेत्र के लोगों और अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारियों की ओर से पार्किंग निर्माण की मांग की जा रही थी। जिला योजना से धनराशि जारी कराकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। कैड़ा ने अधिकारियों और ठेकेदार से जल्द निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने कहा कि सीएचसी में मरीजों को पार्किंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कमला आर्या, डॉ. हेमंत मर्तोलिया, नितिन राणा, भावना मेहरा, पंकज उप्रेती, अनिल चनौतिया, योगेश तिवारी, मनोज भट्ट, कमलेश रावत, पुष्कर मेहरा, पंकज जोशी, सुनीता पांडे, अखिलेश सेमवाल, संदीप पांडे, गौतम मटियाली, आशु पाठक, शिवांशु जोशी, गोपाल कृष्ण भट्ट, लवेंद्र रौतेला आदि मौजूद रहे।

और पढ़े  देहरादून- बड़ा झटका..वित्त विभाग ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को किया रद्द
error: Content is protected !!