पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिजनों से मिलने के बाद सीएम योगी रोते हुए बाहर निकले। इससे पहले सीएम ने शुभम के परिजनों से मिलकर बात की थी। साथ ही, पत्नी ऐशान्या से पहलगाम में हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी।
इसके बाद सीएम ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कि आप परेशान न हो…शुभम की मौत बदला लिया जाएगा। कहा कि सरकार आपके साथ है…हर संभव मदद की जाएगी। आप सभी को किसी भी तरह से कमजोर नहीं पड़ना है। कड़ी कार्रवाई होगी।
सीसीएस की बैठक का जल्द दिखेगी असर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों की कायराना और क्रूर हरकत है। जिस तरह से मां-बहनों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा गया है। जल्द ही देश और दुनिया के लोग उनका अंजाम देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक में जो फैसले लिए गए हैं। इसका असर बहुत जल्द दिखेगा।