CM योगी: मुख्यमंत्री योगी ने दी शिवपाल को सलाह,समय रहते अपना रास्ता चुन लें..
सीएम योगी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि मैं बस एक बात की सलाह दूंगा आपको, और वह यह है कि समस्या का समाधान इस बात पर निर्भर करता है कि आपका सलाहकार कैसा है। श्रीकृष्ण की चर्चा आने पर अखिलेश बोले हम उन्हीं के वंशज है, इस पर सीएम योगी ने कहा कि तभी आपने कृष्ण जन्माष्टमी पर बैन लगा दिया था।
विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने आलू और मंडी का मुद्दा उठाया। साथ ही अंडे की मार्केट को लेकर भी सरकार को घेरा। अखिलेश ने दूध के बंद प्लांटों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव पर पलटवार बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों, गरीबों की पीड़ा को नहीं समझेंगे।
सीएम योगी ने आगे कहा कि महोदय, मैं आज इस बात को आश्वस्त करने के लिए यहां आया हूं कि हम किसानों के साथ खड़े हैं। अगर किसी भी किसान को बाढ़ और सूखे से दिक्कत होती है तो सरकार उसकी सहायता के लिए हमेशा खड़ी है। यही कारण है कि आज आंदोलन नहीं होते, यही कारण है कि किसान आत्महत्या नहीं करते, यही कारण है कि आज पलायन नहीं होता।
सीएम योगी ने कहा कि हमने शहीद सैनिक परिवार के व्यक्ति को नौकरी देने का काम किया है, आपने 2017 से पहले इसे क्यों नहीं किया। अब यह नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है अब लोग जब बताते हैं कि वह उत्तर प्रदेश से है तो उसे सम्मान की नजर से देखत थे। आज लोग निवेश करना चाहते है, इनके समय में जो थे वो भी भाग रहे थे। मैं तो कहता हूं एक ट्रिलियन की इकनॉमी पर एक बार चर्चा हो ही जाए, मैं तो कहता हूं कि इसे 36 घंटे की एक चर्चा इस पर कर ही ली जाए।