ब्रेकिंग न्यूज :

ब्रेकिंग- आज से प्रराम्भ होगा प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान,रामलला की अचल प्रतिमा राम जन्मभूमि परिसर में कल करेगी प्रवेश।

Spread the love

ब्रेकिंग- आज से प्रराम्भ होगा प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान,रामलला की अचल प्रतिमा राम जन्मभूमि परिसर में कल करेगी प्रवेश।

अयोध्या

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन होगा आज से प्रराम्भ।प्रयाश्चित एवम कर्म कुटी पूजा के साथ आज से शुरू हो जाएगा धार्मिक अनुष्ठानों का दौर।रामलला की अचल प्रतिमा राम जन्मभूमि परिसर में कल करेगी प्रवेश।राम जन्मभूमि परिसर में ही कराया जाएगा भ्रमण मूर्तिकार योगीराज बनाई गई प्रतिमा भव्य मंदिर में होगी विराजमान।प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान की मूर्ति का 11 तरह से कर जाएगा अधिवास।18 जनवरी सायंकाल तीर्थ पूजन एवं जल यात्रा, जलाधिवास एवं गंधाधिवास।19 जनवरी प्रातः औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास सायंकाल धान्याधिवास।20 जनवरी प्रात शर्कराधिवास, फलाधिवास, एवं सायंकाल पुष्पाधिवास।21 जनवरी प्रातः मध्याधिवास, सायंकाल शव्याधिवास, इस प्रकार द्वादश अधिवास होंगे।22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में होंगे विराजमान।20 जनवरी से रामलला का आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएगा पट,, प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से होंगे रामलला के दर्शन।भगवान राम लला की मूर्ति के निर्माण स्थल पर होगी कर्म कुटी पूजा,,विवेक सृष्टि में सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी कर्म कुटी पूजा,, कर्नाटक की मूर्तिकार अरुण योगीराज की चयनित मूर्ति निर्माण स्थल पर होगी प्रायश्चित एवं कर्मकुटी पूजा,, राम जन्मभूमि परिसर में की गई साफ सफाई,,सरयू जल से भब्य मंदिर को गया धोया,,

और पढ़े  अयोध्या: अयोध्या में सीएम योगी,पंच नारायण महायज्ञ में शामिल हुए सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!