ब्रेकिंग न्यूज :

ब्रेकिंग:- 2 फरवरी को नेपाल से शालिग्राम शिलाएं पहुंचेगी अयोध्या।

Spread the love

ब्रेकिंग:- 2 फरवरी को नेपाल से शालिग्राम शिलाएं पहुंचेगी अयोध्या।

अयोध्या-

श्रीराम_मंदिर_अयोध्या
नेपाल के काली_गण्डकी_नदी से प्राप्त 6 करोड़ वर्ष पुराने 2 शालीग्राम को अयोध्या में निर्माण हो रहें श्री राम मंदिर में वहाँ पर भगवान श्री राम के बाल्य स्वरूप की मूर्ति और माता सीता की मूर्ति बनाने के लिए तय किया गया है ।
शालिग्राम मिलने वाली एक मात्र नदी काली गण्डकी है ,यह नदी दामोदर कुण्ड से निकलकर गंगा नदी में मिलती है। कालीगण्ड नदी के किनारे से लिया गया यह शिला खंड एक 26 टन का और दूसरा 14 टन का है ।
निकालने से पहले #काली_गंड़की नदी में क्षमा पूजा की गई और विशेष पूजा के साथ ले जाया गया ।
शिला को 26-01-2023 गुरुवार के दिन गलेश्वर_महादेव_मन्दिर में रूद्राभिषेक किया गया ।
सोमवार 30 -01-2023 के दिन अयोध्या के लिए प्रस्थान होगा… ।
अयोध्या।2 फरवरी को नेपाल से शालिग्राम शिलाएं पहुंचेगी अयोध्या।शालिग्राम शिला से ही निर्माण होगी रामलीला की दुर्लभ मूर्ति।बाल रूप की आदम कद मूर्ति का होगा निर्माण। 6 करोड़ वर्ष पुरानी है यह शालिग्राम शिलाएं। दो अलग-अलग ट्रकों पर विशाल शिलाएं नेपाल से पहुंचेंगी अयोध्या।नेपाल के पूर्व पीएम कमलेंद्र निधि भी साथ आएंगे अयोध्या।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य करेंगे स्वागत।विहिप के पदाधिकारी शालिग्राम शिला यात्रा के साथ चल रहे।एक शिला 26 टन दूसरी शिला 14 टन की है वजनी।

और पढ़े  फिल्म द साबरमती रिपोर्ट: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' राज्य में टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट के साथ देखा शो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!