अयोध्या-
सरयू ले रही रौद्र रूप।सरयू के घाटों की सीढ़ियां जलमग्न। डूबा आरती स्थल। सरयू के तट पर स्थित श्मशान घाट भी हुआ जलमग्न। खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा सरयु का जलस्तर। प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर बढ़ रहा है सरयु का जलस्तर। लगातार 48 घंटे तक सरयु के जलस्तर बढ़ने का लगाया जा रहा है पूर्वानुमान। अंतिम संस्कार वालों के लिए खड़ी हुई बड़ी समस्या। घाटों पर जल पुलिस कर रही है गस्त।घाटों की सीढ़ियों पर ही स्थान करने के लिए श्रद्धालुओं से कर रही है निवेदन। घाट पुरोहितों श्रद्धालुओं से कर रहे है अपील।सरयु के जल से ना करें अठखेलियां। सरयु के आस-पास के गांव में भी सरयु ने दिया दस्तक।