ब्रेकिंग- नारायणपुर: नक्सलियों ने की आगजनी, कई मशीनों में लगाई आग ।
नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जीवलापदर में नक्सलियों ने की आगजनी, पुल निर्माण कार्य में लगे टैंकर,मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर वहान को किया आग के हवाले,, पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के एक मोटर साइकिल वाहन अपने साथ ले गए,,जानकारी अनुशार 50की संख्या में मौजूद थे हथियार बंद नक्सली,,नारायणपुर के कुरूषनार थाना क्षेत्र का पूरा मामला।।
*