ब्रेकिंग- अयोध्या: गुटका व जर्दा लूट का मामला, फरार लुटेरे गिरफ्तार |
हाईवे पर गुटका व जर्दा लूट का मामला, फरार लुटेरे गिरफ्तार,, रौनाही पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को मिली सफलता, 25000 का इनामिया समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार, रौनाही पुलिस ने लखोरी गांव के पास से किया गिरफ्तार,लूट में प्रयुक्त डीसीएम भी बरामद, गिरफ्तार लुटेरे हापुड़ और मेरठ के रहने वाले, मुठभेड़ में तीनों हुए गिरफ्तार, पुलिस टीम पर की थी फायरिंग, दो देसी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद।