ब्रेकिंग: 5 महिला शातिर चोरों को अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अयोध्या के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा के निर्देशन में पांच शातिर महिला चोरों के गैंग को किया गया गिरफ्तार ये सभी ग्राम हीरापुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ की निवासी हैं ये सभी शातिर महिला बदमाश मंदिरों व मेलों में भीड़ का फायदा उठा कर देते थे चोरी जो अयोध्या पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी आखिरकार आज अयोध्या पुलिस की पैनी नजर से नही बच पायीं हो गयी गिरफ्तार इनके पास से दो पीली धातु की चैन व एक लॉकेट बरामद हुआ है इस पुलिस कार्यवाही में जिन पुलिस कर्मियों ने अपनी भूमिका निभाई है वे हैं दर्शननगर चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ राय तथा कोतवाल अयोध्या के उप निरीक्षक सत्य नारायण सिंह हेड कांस्टेबल इंद्रजीत शर्मा कांस्टेबल आनन्द पांडेय अभिषेक सिंह रेखा गौतम पुष्पा दिव्यांशी चौहान व कांस्टेबल वंदना राजपूत कोतवाली अयोध्या रहीं शामिल