अयोध्या में बोल्ड विंग्स ट्रेनिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ
अयोध्या के रायबरेली रोड स्थित प्रकाश लान में बोर्ड विंग्स ट्रेनिंग सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ। ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने फीता काटकर किया। वही बोल्ड विंग्स की मैनेजिंग डायरेक्टर अंजू गुप्ता ने बताया कि यह हमारा ट्रेनिंग सेंटर एवियशन और हॉस्पिटैलिटी सेंटर है यहां पर हम बच्चों को ट्रेंड करेंगे ब्लू कॉलर जॉप इंडस्ट्री बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल और जो बच्चे एयरपोर्ट में जाने के लिए इच्छुक है उनके ट्रेनिंग के लिए हमने इस सेंटर का शुभारंभ किया। अंजू गुप्ता ने कहा कि आज के समय में अयोध्या देश ही नहीं पूरे विश्व का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। हमारे अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल बन रहे हैं और हमारे अयोध्या के बच्चे इससे पहले दिल्ली मुंबई या अलग-अलग शहरों में नौकरी करने के लिए जाते थे क्योंकि अयोध्या में हाई क्लास की जॉब अपॉर्चुनिटी उपलब्ध नहीं थी। लेकिन अब हमारे अयोध्या के बच्चों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी वह एक अच्छी ट्रेनिंग लेकर यहीं पर ब्लू कॉलर इंडस्ट्री में जब ले सकते हैं जहां पर बच्चों की सैलरी 25000 से लेकर 80000 तक है । और हमारे सेंटर का शुभारंभ मुख्य रूप से मध्यम वर्गीय बच्चों के लिए हुआ है। वही अंजू गुप्ता ने कहा कि मैं चाहती हूं अयोध्या के बच्चे इस ट्रेनिंग सेंटर में आएं और अच्छी जगह सभी को नौकरी मिले।