बीएमसी चुनाव- महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव की तारीखों का एलान, 15 जनवरी को वोटिंग तो 16 जनवरी को होगी मतगणना

Spread the love

हाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, मतदान 15 जनवरी 2026 को होगा, जबकि मतों की गिनती 16 जनवरी 2026 को की जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। मतदान के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे। इन चुनावों में करीब 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

तारीखों के एलान के साथ बढ़ेगी राजनीति
बीएमसी चुनाव को राज्य की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है। चुनावी तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है। 2017 में महानगर में हुए पिछले निकाय चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा था और उसे केवल 30 सीटें ही मिली थीं। बीते दिनों महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने एलान किया था कि पार्टी बीएमसी चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी और सभी 227 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।

चुनाव प्रक्रिया के तहत

  • नामांकन दाखिल करने की शुरुआत: 23 दिसंबर
  • नामांकन की आखिरी तारीख: 30 दिसंबर
  • नामांकन पत्रों की जांच: 31 दिसंबर
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि: 2 जनवरी
  • चुनाव चिन्ह आवंटन और उम्मीदवारों की अंतिम सूची: 3 जनवरी
  • मतदान की तारीख: 15 जनवरी
  • मतगणना: 16 जनवरी
और पढ़े  गढ़चिरौली में पुलिस बल को मिली कामयाबी, 82 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

महायुति मुंबई में चुनाव लड़ेगी- फडणवीस
वहीं बीएमसी चुनावों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘महायुति मुंबई में चुनाव लड़ेगी और हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए, जनता एक बार फिर मुंबई को नगर निगम के रूप में हमें सौंप देगी, यह मेरा विश्वास है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अजित पवार और हम पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में एक साथ चुनाव नहीं लड़ सकते। हम दोनों राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं और जानते हैं कि अगर हम एक साथ चुनाव लड़ते हैं, तो इससे किसी तीसरे दल को फायदा होगा, और हम ऐसा होने नहीं देना चाहते। हम एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह एक सौहार्दपूर्ण मुकाबला होगा।’

 

जिन प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होने हैं, उनमें मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर शामिल हैं। गौरतलब है कि मुंबई समेत कई नगर निगमों के चुनाव 2022 से लंबित थे। अब इन चुनावों के साथ ही शहरों की सत्ता का फैसला मतदाता करेंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    गढ़चिरौली में पुलिस बल को मिली कामयाबी, 82 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

    Spread the love

    Spread the loveमहाराष्ट्र से बड़ी खबर| जहां सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसके तहत गढ़चिरौली…


    Spread the love

    हादसा – पालघर में सड़क पर बने गड्ढे में गिरी स्कूटी, शख्स को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने फूंका वाहन

    Spread the love

    Spread the love   भारत में जहां एक ओर हाइवे और एक्सप्रेसवे बनने की रफ्तार में तेजी आई है। वहीं, आज भी सड़कों पर पड़ने वाले गड्ढे कई लोगों की…


    Spread the love