बिलासपुर दर्दनाक बस हादसा-: एक साथ जलीं परिवार के 4 सदस्यों की चिताएं, बच्चे ने दी मुखाग्नि, रो पड़ा पूरा गांव

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं के भल्लू पुल के पास मंगलवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की माैत हो गई। इस बस हादसे ने फगोग गांव के एक ही परिवार के चार लोगों को काल का ग्रास बना दिया। बुधवार को जब गांव के श्मशान घाट पर चार चिताएं एक साथ जलने लगीं तो माैजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। इस हादसे में सुरक्षित बच गए आठ वर्षीय शौर्य ने अपने परिजनों की चिता को मुखाग्नि दी।

 

लोगों ने ये कहा
लोगों ने कहा कि यह पहला मौका है कि इलाके में इस प्रकार की दर्दनाक घटना सामने आई। हादसे में परिवार की दो महिलाएं और दो बच्चों की माैत हो गई। इसमें फगोग गांव की अंजना कुमारी, उसके दो बेटे नक्ष व आरव और उसकी जेठानी कमलेश कुमारी की माैत हो गई। अंजू कुमारी और कमलेश कुमारी का मायका गंगलोह थेह गांव में था। बताया जा रहा है कि दोनों देवरानी और जेठानी मायके से अपने ससुराल फगोग जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।

 

हादसे में भाई-बहन सुरक्षित निकाले
बता दें, हादसे के बाद मलबे से सुरक्षित निकाले गए दो भाई-बहन शौर्य और आरुषि को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें रात को छुट्टी दे दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए आरुषि और शौर्य ने बताया कि बस सवारियों से भरी थी और हम बस मे पिछली सीट पर बैठे थे। जैसे ही पहाड़ी से मलबा गिरने लगा, तो हम दोनों सीट के नीचे घुस गए। मलबा सवारियों के ऊपर आ गिरा, लेकिन सीट के नीचे होने के कारण हमारी जान बच गई। हादसे में इन बच्चों की मां के अलावा दो चचेरे भाइयों और चाची की मौत हो गई है

और पढ़े  हिमाचल प्रदेश:- थानाधार पंचायत रेस्ट हाउस चलाकर सालाना लाखों कमा रही, यहां ठहर रहे देश-विदेश के सैलानी

निजी बस हादसे में गई 16 लोगों की गई जान
बता दें, मंगलवार को भारी बारिश के बीच बिलासपुर के मरोतन से घुमारवीं जा रही 32 सीटर निजी बस पर पहाड़ से भारी भरकम चट्टानों के साथ मलबा आ गिरा। मंगलवार शाम को हुए इस हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बरठीं में भल्लू पुल के पास शुक्र खड्ड किनारे हुआ। पहाड़ी से मलबा गिरने से निजी बस की छत उखड़कर खड्ड के किनारे जा गिरी, जबकि सारा मलबा बस में बैठी सवारियों पर आ गिरा।


Spread the love
  • Related Posts

    हिमाचल- bjp विधायक हंसराज के घर पहुंची पुलिस, फोन भी बंद, पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है केस

    Spread the love

    Spread the love   युवती के आरोपों पर महिला थाना चंबा में बीएनएस और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने चुराह से भाजपा विधायक हंसराज के…


    Spread the love

    हिमाचल प्रदेश:- थानाधार पंचायत रेस्ट हाउस चलाकर सालाना लाखों कमा रही, यहां ठहर रहे देश-विदेश के सैलानी

    Spread the love

    Spread the love   शिमला जिले की थानाधार पंचायत पूरे प्रदेश को पर्यटन से आमदनी की राह दिखा रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी होम स्टे की तरह दिखने…


    Spread the love