हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं के भल्लू पुल के पास मंगलवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की माैत हो गई। इस बस हादसे ने फगोग गांव के एक ही परिवार के चार लोगों को काल का ग्रास बना दिया। बुधवार को जब गांव के श्मशान घाट पर चार चिताएं एक साथ जलने लगीं तो माैजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। इस हादसे में सुरक्षित बच गए आठ वर्षीय शौर्य ने अपने परिजनों की चिता को मुखाग्नि दी।
लोगों ने ये कहा
लोगों ने कहा कि यह पहला मौका है कि इलाके में इस प्रकार की दर्दनाक घटना सामने आई। हादसे में परिवार की दो महिलाएं और दो बच्चों की माैत हो गई। इसमें फगोग गांव की अंजना कुमारी, उसके दो बेटे नक्ष व आरव और उसकी जेठानी कमलेश कुमारी की माैत हो गई। अंजू कुमारी और कमलेश कुमारी का मायका गंगलोह थेह गांव में था। बताया जा रहा है कि दोनों देवरानी और जेठानी मायके से अपने ससुराल फगोग जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।









