Bihar: PM मोदी के रोड शो में नीतीश के नहीं होने से गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली- खेल से बाहर कर दिया

Spread the love

 

 

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो खत्म हो चुका है। 2.8 किमी लंबा यह रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू हुआ था और नाला रोड, कदमकुआं ठाकुरबारी रोड, बाकरगंज होते हुए भवन के पास खत्म हुआ। 43 मिनट के रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रथ पर सवार प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को दिखाकर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान लोग जगह-जगह पर अपने छत की बालकनी से पीएम मोदी की आरती उतारते दिखे। इतना ही नहीं जगह-जगह पर बनाए गए स्वागत स्टॉल से पीएम मोदी पर फूलों की बारिश भी की गई। आम लोगों ने पीएम के समर्थन में नारेबाजी की और भारत माता के जयकारे लगाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल दूसरा रोड शो था। लोकसभा चुनाव के दौरान हुए रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे। प्रधानमंत्री के साथ जनता दल यूनाइटेड से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बांकीपुर के प्रत्याशी नितिन नवीन, दीघा के प्रत्याशी संजीव चौरसिया, दानापुर के प्रत्याशी राम कृपाल यादव रथ पर सवार थे।

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस ने NDA पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर रोड शो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अब साफ हो गया कि नीतीश कुमार बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। पहले चरण के चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार हुए खेल से बाहर हो गए। कांग्रेस ने कहा कि पटनावासी पूछ रहे हैं कि मुख्यमंत्री कहां पर हैं?
इधर, रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री हरमंदिर साहिब रवाना हो गए वहां पर माथा टेकने के बाद वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं के साथ भोजन करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रोड शो के जरिए पटना जिले के 14 विधानसभा के मतदाताओं को साधने की कोशिश की। उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने नवादा और आरा में चुनावी सभाएं की।

और पढ़े  PM Modi- Pm मोदी बोले- जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है, अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार

दोनों जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन गठबंधन के खिलाफ काफी आक्रामक नजर आए। अपने संबोधन के शुरुआत से ही प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस को टारगेट किया। बिहार के युवाओं को जंगल राज की याद दिलाए। और कहां की राजद और कांग्रेस वाले आपस में ही झगड़ा कर रहे हैं। पीएम ने यहां तक कह दिया कि राजद वालों ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद छीन लिया।


Spread the love
  • Related Posts

    Bihar: बड़ा हादसा- घर की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मौके पर अफरातफरी

    Spread the love

    Spread the love   पटना जिले के दानापुर दियारा अंतर्गत अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत स्थित मानस नया पानापुर गांव में घर की छत गिरने से एक ही परिवार…


    Spread the love

    बिहार विधानसभा-: आज प्रचार का आखिरी दिन,दिग्गज नेताओं की रैलियां,11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान

    Spread the love

    Spread the loveबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज, रविवार 9 नवंबर, शाम को खत्म हो जाएगा। इस चरण में मतदान 11 नवंबर को होगा। इसमें कुल…


    Spread the love