प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो खत्म हो चुका है। 2.8 किमी लंबा यह रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू हुआ था और नाला रोड, कदमकुआं ठाकुरबारी रोड, बाकरगंज होते हुए भवन के पास खत्म हुआ। 43 मिनट के रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रथ पर सवार प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को दिखाकर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान लोग जगह-जगह पर अपने छत की बालकनी से पीएम मोदी की आरती उतारते दिखे। इतना ही नहीं जगह-जगह पर बनाए गए स्वागत स्टॉल से पीएम मोदी पर फूलों की बारिश भी की गई। आम लोगों ने पीएम के समर्थन में नारेबाजी की और भारत माता के जयकारे लगाए।
दोनों जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन गठबंधन के खिलाफ काफी आक्रामक नजर आए। अपने संबोधन के शुरुआत से ही प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस को टारगेट किया। बिहार के युवाओं को जंगल राज की याद दिलाए। और कहां की राजद और कांग्रेस वाले आपस में ही झगड़ा कर रहे हैं। पीएम ने यहां तक कह दिया कि राजद वालों ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद छीन लिया।









