बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर करीब 1:15 बजे जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की थीं।
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। तीनों संकायों में टॉपर बेटियां ही बनी हैं। इस परीक्षा में 12,80,211 लाख में से 11,07,330 छात्रों ने बाजी मारी है।
सृष्टि ने अपने माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
मधुबनी जिले के आरके कॉलेज की छात्रा सृष्टि कुमारी को कॉमर्स में पूरे बिहार में तीसरा स्थान मिला है। 94.2 प्रतिशत अंक लाकर बनी टॉपर सृष्टि कुमारी की सफलता में जिलेभर में खुशी है। सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
95.4 प्रतिशत अंक लाकर अनुप्रिया ने लाया चौथा स्थान
जमुई जिले के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड अंतर्गत प्लस टू हाईस्कूल मिर्जागंज की छात्रा अनुप्रिया ने बिहार इंटर साइंस में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है। अनुप्रिया अलीगंज मानपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी कुमार की बेटी है। अनुप्रिया कि इस सफलता से परिवार वालों में खुशी का माहौल है। अनुप्रिया ने इस सफलता को हासिल कर अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि प्रखंड और जिले का नाम रोशन किया है। अनुप्रिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दी है। बताया गया कि अनुप्रिया के पिता कृष्ण मुरारी कुमार पेसे से शिक्षक है। कृष्ण मुरारी कुमार ने बताया कि अनुप्रिया बचपन से मेधावी थी। उसी का परिणाम है कि अनुप्रिया ने आज बिहार इंटर साइंस में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर बिहार में चौथा स्थान काबिज होने में सफलता पाई है।
इंटर स्टेट टॉपर प्रिया जायसवाल छोटे से स्कूल की छात्रा हैं
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित होते ही बेतिया की प्रिया जायसवाल के घर खुशी का माहौल छा गया। राज्य संपोषित एसएस प्लस टू विद्यालय हरनाटांड की छात्रा प्रिया जायसवाल ने विज्ञान संकाय में 484 अंक हासिल कर बिहार टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।
पटना जिले में एक को तीसरा और दूसरे को चौथा स्थान मिला
टॉपर्स की सूची में विज्ञान संकाय से भी वैशाली के परीक्षार्थी हैं। विज्ञान संकाय में चौथे टॉपर के रूप में एबीएस इंटर कॉलेज लालगंज वैशाली के प्रशांत कुमार का नाम है। प्रशांत को 95.4 प्रतिशत नंबर आया है। पटना से इस बार टॉपर सूची में सिर्फ दो नाम हैं। मसौढ़ी के एम यू जेड कॉलेज साइन की अंशु रानी आर्ट संकाय में स्टेट टॉपर की सूची में चौथे नंबर पर हैं। अंशु को 93.8 प्रतिशत नंबर मिला है। विज्ञान संकाय में पटना शहर के प्रतिष्ठित पटना कॉलेजिएट स्कूल के छात्र रवि कुमार ने स्टेट टॉपर रैंक में तीसरा स्थान हासिल किया है। रवि को 95.6 प्रतिशत नंबर आए हैं।
वैशाली ने दिया कॉमर्स और आर्ट्स में टॉपर
वैशाली जिले ने कॉमर्स और आर्ट्स में टॉपर दिया है। कला संकाय मैं स्टेट टॉपर अंकिता कुमारी वैशाली सेहैं। वह वैशाली के राजकीय कृत बी उच्च विद्यालय सेहान की छात्रा हैं। उन्हें 94.6 प्रतिशत नंबर आया है। कॉमर्स संकाय में भी वैशाली ने स्टेट टॉपर दिया है। वैशाली के जे कॉलेज हाजीपुर की छात्रा रोशनी कुमारी ने 95% नंबर हासिल किया है।
जानिए, टॉपर प्रिया ने क्या कहा
बिहार बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर इंटर की छात्रा प्रिया जायसवाल को आया है। प्रिया प्लस टू स्कूल हर्नाटांड़ पश्चिम चंपारण की छात्रा हैं। प्रिया जायसवाल को विज्ञान संकाय में 96.8 प्रतिशत नंबर आया है। वहीं प्रिया जायसवाल ने कहा कि टॉपर बनने के लिए माता-पिता का काफी सहयोग मिला। मम्मी रात-रात भर पढ़ाती थीं। शिक्षक भी काफी अच्छे से पढ़ाती और समझातीं थी। मैं कभी समय देखकर नहीं पढ़ती थी। पढ़ाई को बोझ की तरह नहीं लिया। बड़ी बहन और भाई ने भी काफी मदद की। मैंने अपनी राइटिंग स्किल पर काफी फोकस किया।
इस बार सर्वाधिक विज्ञान संकाय के 633896 छात्रों ने पास की परीक्षा
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि लगातार सातवीं बार बिहार ने देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा में इस बार सर्वाधिक विज्ञान संकाय के 633896, कला संकाय के 611365 और कॉमर्स संकाय के 34821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। विज्ञान के 568330, कला के 505884 और कॉमर्स के 32999 परीक्षार्थी पास हुए हैं।