अयोध्या-
दो पहिया और चार पहिया वाहनों से निकले सैकड़ों लोंगों ने नहीं सीखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मानवता का पाठ ।
नहीं दिया मरीज लदी एंबुलेंसों को नहीं दिया रास्ता।
सड़क पर लगे लंबे जाम में आधे घंटे से जादा फंसी रहीं दो-दो एंबुलेंस।
प्रशासन का दोहरा रवैया भी आया सामने।
जहाँ एक ओर साकेत महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव और राजू दास की प्रेस वार्ता को रोकने के लिये दिया दफा 144 का हवाला तो वहीं रैली की परमीशन देकर सड़क जाम करने और कानून व्यवस्था को दांव पर लगाने की दी परमीशन।
भाजपा समर्थक शरद पाठक बाबा के नेतृत्व में निकाय चुनाव को देखते हुये अपनी पत्नी के समर्थन में निकाली गई है रैली।
जबकि अभी चार दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काफिले को रुकवा कर दिया था एंबुलेंस।