राजनांदगांव सिटी कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से 1.82 मि.ग्रा. कीमत 40000/-रू का ब्राउन शुगर को जप्त किया।

Spread the love

राजनांदगांव सिटी कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से 1.82 मि.ग्रा. कीमत 40000/-रू का ब्राउन शुगर को जप्त किया।

छत्तीसगढ़ –

रिपोर्टर – मेघा तिवारी

राजनांदगाँव –

मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति स्लेटी कलर का टी शर्ट जिसमें काले कलर के दो पट्टी बनी हुई है, बैगनी कलर का जीसं पेंट पहना है उंचाई करीबन 05 फीट है। मोटा तगड़ा है अपने पास में अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखा है खालसा होटल के सामने पुराना बसं स्टैण्ड में खडा है। ब्राउन शुगर को बिक्री करने हेतु ग्राहक के तलाश कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपुत के नेतृत्तव में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया मुखबिर सूचना के आधार थाना स्टाफ एंव गवाह को तलब कर मुखबिर के बताये गये स्थान खालसा होटल के सामने पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगाव के पास नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही कर पकडा गया पूछताछ किया गया जो अपना नाम रवि उइके पिता स्व0 रमेश उइके उम्र 24 साल साकिन शंकर नगर दुर्गा वार्ड नं0 77 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का रहने वाला बताया विधिवत वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से 1.82 मि.ग्रा. कीमत 40000/-रू को जप्त किया गया | आरोपी के ऊपर अपराध धारा 21 (बी) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्व अप0क्र0 171/23 का अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

और पढ़े  रायपुर- Mirror Chhattisgarh फर्जी वेब पोर्टल पर पुरानी तस्वीर डालकर बदनाम करने की कोशिश

उक्त कार्यवाही में उप निरक्षक एम.पी. सिंह उप निरक्षक इन्दिरा वैष्णव एंव थाना स्टाफ की सहरानीय भूमिका रही।


Spread the love
  • Related Posts

    रायपुर- Mirror Chhattisgarh फर्जी वेब पोर्टल पर पुरानी तस्वीर डालकर बदनाम करने की कोशिश

    Spread the love

    Spread the love राजधानी रायपुर में एक लाइसेंसी गन मैन ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि Mirror Chhattisgarh नामक फर्जी वेब पोर्टल पर उनकी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल…


    Spread the love

    हमेशा जनता जनार्दन के लिए हर तरह के सहयोग हेतू कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी रही प्रिया शर्मा

    Spread the love

    Spread the love   अखिल भारतीय हिंदू परिषद की ओर से राष्ट्रीय मंत्री व उत्तराखंड प्रभारी एवम छत्तीसगढ मीडीया एसोसिएशन के तहत जिला महासचिव के पद पर नियुक्ती पर प्रिया…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *