पंजाब में घना कोहरा लोगों की जिंदगियां लील रहा है। पंजाब के बरनाला में कोहरे की वजह से सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें लड़की के शगुन में जा रहे एक ही परिवार की दो गाड़ियां आपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इस हादसे में लड़की के भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लड़की सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा बरनाला-मोगा हाईवे पर मल्लियां टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां दोनों कारें टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 18 वर्षीय लड़की और उसके चाचा के बेटे की भी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुनील मसीह (31), अर्शदीप मसीह (21) और अनु (18) के रूप में हुई है। मृतकों में सुनील मसीह बीएसएफ का जवान था, जो छुट्टी लेकर अपनी बहन के शगुन समारोह में शामिल होने आया था। हादसे में शगुन वाली जिस युवती का शगुन था उसका पैर भी टूट गया है।
घायलों को तुरंत बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार के लोग तरनतारन के रहने वाले हैं, जो हरियाणा के सिरसा में लड़की का शगुन के लिए जा रहे थे। मृतक जवान के पिता इमानात मसीह ने बताया कि उनका बेटा और भतीजा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार से सिरसा जा रहे थे। कोहरे के कारण रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया, जिसमें उनके बेटे और भतीजे समेत तीन लोगों की जान चली गई।
वहीं, मृतक के रिश्तेदार दलजीत सिंह ने आरोप लगाया कि यह हादसा कोहरे के साथ-साथ टोल प्लाजा प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ है। उनका कहना है कि टोल प्लाजा के पास कोई चेतावनी बोर्ड या संकेतक नहीं लगाए गए थे, जिससे हादसा हो गया।
पुलिस चौकी इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने भी टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।









