बदरीनाथ धाम: पहला फास्टैग बैरियर हुआ शुरू, यात्री करेंगे ईको टूरिज्म शुल्क का डिजिटल शुभारंभ

Spread the love

यात्री वाहनों से इको टूरिज्म शुल्क के डिजिटल भुगतान के लिए बदरीनाथ धाम के पास फास्टैग बैरियर शुरु कर दिया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से इस बैरियर का उद्घाटन किया। यह देश में उच्च हिमालय क्षेत्र में लगने वाला पहला फास्टैग बैरियर है।

बदरीनाथ धाम में आने वाले वाहनों से नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा इको पर्यटन शुल्क लिया जाता है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि छोटे चौपहिया वाहनों से 60 रुपये, टैंपो ट्रेवलर या मिनी बस से 100 रुपये, बस से 120 रुपये और हेलिकॉप्टर से एक हजार रुपये एक बार में लिया जाता है।

 

भारत का पहला फास्टैग इको पर्यटक बैरियर
यह व्यवस्था 2022 से चली आ रही है। मैनुअली शुल्क लेने से यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लग जाती थी। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियां होती थी और उनका समय भी बर्बाद होता था। जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल की गाइडलाइन के तहत शुल्क को फास्टैग के माध्यम से लेने का सुझाव दिया था।

नगर पंचायत ने पार्क प्लस कंपनी के माध्यम से बदरीनाथ से पहले देवदर्शनी में इस सिस्टम को स्थापित किया। 15 दिन के सफल ट्रायल के बाद बृहस्पतिवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। यह 10 हजार 279 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इतनी ऊंचाई पर यह देश का पहला फास्टैग इको पर्यटक बैरियर है।

इस मौके पर एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, जगजीत मेहता, बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित, बदरीनाथ थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

और पढ़े  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2260 निर्विरोध निर्वाचित, 1430 स्थानों पर होना है चुनाव, 4045 उम्मीदवार मैदान में

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- परिवहन निगम के DGM भूपेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज होगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, मुख्यमंत्री ने की संस्तुति

    Spread the love

    Spread the love   परिवहन निगम के डीजीएम (वित्त) भूपेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में विजिलेंस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए…


    Spread the love

    उत्तराखंड: अब राज्य में सहकारी समितियां करेंगी बड़ा कारोबार..पेट्रोल पंप और होम स्टे भी खोलेंगी

    Spread the love

    Spread the love प्रदेश की बहुउद्देशीय सहकारी समितियां अब बड़ा कारोबार करेंगी। जो खाद, बीज और यूरिया बेचने तक सीमित न रहकर पेट्राल, डीजल पंप के साथ ही जन औषधी…


    Spread the love