रामनगरी अयोध्या आठ अक्तूबर को एक बार फिर ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी। इस दिन यहां केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वित्त मंत्री टेढ़ी बाजार चौराहे स्थित बृहस्पति कुंड का भव्य लोकार्पण करेंगी।
राम मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे दोनों नेता
इसके साथ ही टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम बदलकर निषादराज चौराहा कर दिया गया है। यहां निषादराज की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। इसका अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।
राम मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसमें अयोध्या की परंपरा, भक्ति और दक्षिण भारतीय संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
सुंदरीकरण का काम पूरा…
कमिश्नर राजेश कुमार ने बताया कि बृहस्पति कुंड पर सुंदरीकरण का काम पूरा हो चुका है। आठ अक्तूबर को प्रतिमाओं का उद्घाटन वित्त मंत्री करेंगी। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को पुख्ता किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।







