अयोध्या: रामलला के दर्शन करने आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,मीडिया से हुए रूबरू
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को अयोध्या पहुंच रामलला का दर्शन – पूजन कर आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लेकर अब तक देश के कोने-कोने से लोग रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं, ऐसे में आज मेरा भी सौभाग्य रहा कि मुझे भी रामलला के श्री चरणों का आशीर्वाद मिला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से द्रौपदी मुर्मू जी देश की राष्ट्रपति बनीं है तब से विपक्ष के लोगों को अच्छा नहीं लगा, विपक्ष लगातार कोई न कोई राजनीति करता रहा है कभी अपशब्द कहे तो कभी कुछ, जब से चुनाव शुरू हुए तब से विपक्ष ने भय और भ्रम फैलाने का काम उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के पास दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी है, दूसरी ओर विपक्ष है, जहां पर एक अनार सौ बीमार जो यह सोचते हैं कि एक साल एक प्रधानमंत्री दूसरे साल दूसरा प्रधानमंत्री तीसरे साल तीसरा प्रधानमंत्री होगा, लेकिन उनकी तमन्ना तमन्ना ही रह जाएगी और एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति बनी रहेगी, न उनके पास नीति है न नियति है और नीति में खोट पहले से ही नजर आती है।
BYTE – अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री