Ayodhya:- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की सुरक्षा बढ़ी,चप्पे-चप्पे पर तैनात एसएसबी के जवान
प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के घर के बाहर एसएसबी के जवान तैनात किए गए हैं। इसी तरह नगर के अशोक सिंघल द्वार के पास भी जवानों की तैनाती की गई है।
नगर के प्रमुख मार्गों पर चेंकिंग के बाद ही लोगों को आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर है।