ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- श्री परमेश्वर आश्रम के महंत चुने गए रामदास रामायणी

Spread the love

अयोध्या- श्री परमेश्वर आश्रम के महंत चुने गए रामदास रामायणी

श्री परमेश्वर आश्रम, लवकुश नगर अयोध्या में समारोह पूर्वक नये महंत रामदास रामायणी की ताजपोशी कर दी गयी। इससे पहले वह आश्रम के कार्यवाहक के रूप में व्यवस्था संचालन कर रहे थे। समारोह में अयोध्या के प्रमुख संतों ने तिलक और चादर देकर अपना आर्शीवाद प्रदान किया और आश्रम की परंपराओ की सुरक्षा और संत सेवा, गो सेवा का संकल्प दिलाया गया।
श्री परमेश्वर आश्रम के नवनियुक्त महंत रामदास रामायणी को मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री, अधिकारी जी राजकुमार दास संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास
और हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास, खाक चौक के महंत परशुराम दास, महंत बलराम दास, महंत विनोद दास, हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण, महंत आनंद दास, डाड़िया महंत गिरीश दास, महंत अर्जुन दास, बधाई भवन के महंत राजीव लोचन शरण, महंत राम नारायण दास, महंत पुरुषोत्तम दास, महंत राम किशोर दास, महंत धर्मदास, महंत विजय राम दास, महंत कन्हैया दास सहित के सौकड़ों शिष्य आदि मौजूद रहे।

और पढ़े  महंत डा. भरत दास ने बताया कि कैसे हुई छठ पूजा की शुरुआत,छठ पूजा का क्या है इतिहास |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!