अयोध्या:- संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास प्रतिदिन चला रहे हैं शरवत व नीबू पानी के साथ प्रसाद वितरण ।

Spread the love

अयोध्या:- संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास प्रतिदिन चला रहे हैं शरवत व नीबू पानी के साथ प्रसाद वितरण ।

श्री ज्ञान अन्न क्षेत्र श्री हनुमानगढ़ी के शीर्ष श्रीश्री 1008 महंतज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास शरवत व नीबू पानी के साथ प्रसाद वितरण अन्न क्षेत्र प्रतिदिन चला रहे हैं। महंत संजयदास ने कहां कि हमारे पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से हम सब ये शरवत व नीबू पानी के साथ प्रसाद वितरण अन्न क्षेत्र प्रतिदिन चला रहे है।

सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक चलने वाले इस भंडारे में तीर्थयात्रियों और गरीबों को बैठा कर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है, साथ ही निकास द्वार पर कैम्प लगाकर भक्तों को शरबत पिला रहें है।
संकट मोचन सेना ने हनुमानगढ़ी निकास द्धार लगाया विशाल शरबत वितरण कैम्प श्रद्धालुओं के साथ हर किसी आमजन को हनुमानजी महाराज का दिव्य प्रसाद शरबत के रुप में उपलब्ध करा रहा श्री ज्ञान अन्न क्षेत्र श्री श्री 1008 महंत ज्ञान दास महाराज के कृपा पात्र शिष्य महंत संजयदास
अयोध्या। रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, ये भी दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है। भीड़ का आलम ये है1 कि राम जन्म भूमि व हनुमानगढ़ी में सुबह से लेकर शाम तक भक्त लाइन लगा भगवान का दर्शन पूजन कर रहें है। अप्रैल महीना शुरु होते ही भगवान सूर्य नारायण की तपिश बढ़ गई है। ऐसे में भक्तों की सेवा के उद्देश्य से संकट मोचन सेना ने श्री ज्ञान अन्न क्षेत्र के माध्यम से शरबत व नीबू पानी की व्यवस्था हनुमानगढ़ी के निकास द्वार पर कैम्प
लगाकर कर रखी है। सुबह से ही लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन कर रहे म्प है। तो वही इस दौरान हनुमानगढ़ी
परिसर में पहुंचे श्रद्धालु हर तरफ बैठे और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं तो परिक्रमा करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। और पर्व को लेकर अयोध्या की सुरक्षा
पिछले कुछ वर्षों से लगातार संचालित हो रहा है। अन्न क्षेत्र में आज दिव्य प्रसाद वितरण शरबत पिलाकर पुण्य कमाया गया। श्री ज्ञान अन्न क्षेत्र श्री हनुमानगढ़ी के शीर्ष श्रीश्री 1008 महंतज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास चला रहे हैं। महंत संजयदास ने बताया कि हमारे पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से हम सब ये शरवत व नीबू पानी के साथ प्रसाद वितरण अन्न क्षेत्र प्रतिदिन चला रहे है। सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक चलने वाले इस भंडारे में तीर्थयात्रियों और गरीबों को बैठा कर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है, साथ ही निकास द्वार पर कैम्प लगाकर भक्तों को शरबत पिला रहें है। इस मौके पर संकट मोचन सेना के कार्यवाहक अध्यक्ष पुजारी हेमंत दास जी लगातार कैम्प का निरीक्षण कर भक्तों की सेवा में लगे है। पुजारी हेमंत दास जी ने कहा कि यह कैम्प पूरे गर्मी के मौसम में रहेगा जो अक्टूबर तक चलेगा। इस मौके पर अजीत दास, विराट दास, महंत संजय दास के निजी सचिव शिवम श्रीवास्तव, सर्वजीत सिंह लगे रहें।

और पढ़े  अयोध्या: सिद्ध पीठ श्री दशरथ जी के राजमहल बड़ा स्थान, श्री हनुमत निवास,बड़ा.भक्त माल आश्रम समेत नगरी के विभिन्न मठ मंदिरों से निकली शोभायात्रा, मंदिर मंदिर झूलनोत्सव शुरु

Spread the love
  • Related Posts

    ब्रेकिंग- 1 किमी से ज्यादा दूरी वाले और 50 से ज्यादा विद्यार्थियों वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय

    Spread the love

    Spread the love     यूपी में कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों के विलय को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए आदेश दिया गया है कि अब एक किमी…


    Spread the love

    काशी विश्वनाथ धाम: 11 अगस्त से प्लास्टिक मुक्त होगा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, भक्तों से भी की जाएगी ये अपील

    Spread the love

    Spread the love   श्रीकाशी विश्वनाथ धाम 11 अगस्त से पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा। खासकर प्लास्टिक की टोकरी और प्लास्टिक लोटा पर रोक लगाई जाएगी। भक्तों से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *