
5 जुलाई 2005 को श्रीराम मंदिर पर फिदायीन हमले हुआ था, जिसमें 5 आतंकवादी मारे गए थे. आतंकियों की प्लानिंग श्रीराम जन्म भूमि में लगे भगवान रामलला के टेंट को रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनाइट से उड़ाने की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनकी प्लानिंग को नाकाम कर दिया था.अयोध्या में हुए फिदायीन हमले की बरसी से पहले अयोध्या के तमाम संवेदनशील इलाकों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।एनएसजी कमांडो की सुरक्षा के घिरी अयोध्या में शनिवार को बरसी से पहले रेड जोन यानी रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा अयोध्या के अन्य स्थानों पर भी बैरियर लगाकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इन सब के साथ स्थानीय खुफिया तंत्र और पुलिस विभाग के अधिकारी होटल और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रख रहे हैं।