अयोध्या- राम जन्मभूमि मंदिर की सफाईकर्मी से सामूहिक दुष्कर्म, अलग-अलग होटलों में ले जाकर की वारदात, 5 गिरफ्तार
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा से तीन युवकों ने पखवारे भर तक अलग-अलग होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसके पांच अन्य दोस्तों ने भी उससे छेड़छाड़ की। छात्रा की तहरीर पर कैंट थाने की पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रौनाही थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह एक महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा और राम जन्मभूमि मंदिर में सफाई कर्मी है। वह सहादतगंज निवासी वंश चौधरी नामक युवक को पिछले चार वर्ष से जानती है।
16 अगस्त को वंश चौधरी उसके दोस्त विनय और शारिक घूमाने के बहाने उसे अंगूरी बाग स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गए। वहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
अयोध्या में एक स्नातक की छात्रा से गैंग रेप का मामला दर्ज किया गया है।जिसमे पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पांचों आरोपी युवती के परिचित में बताए जाते है। मामला जिले के थाना कैंट का है। जहां साकेत डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंग रेप किया गया। युवती को परिचित युवक वंश चौधरी ने बहाने से एक गेस्ट हाउस में लगाए जहां उसके साथ गैंग रेप किया। युवती के परिचित युवक वंश ने अपने दो दोस्तों शरीक व विनय के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। उसी रात्रि इन सभी लोगो ने अपने अन्य दोस्तों के साथ बंधक बना कर फिर से रेप किया। दो दिन तक युवती बंधक बनी रही उसके बाद उसे छोड़ा गया। युवती जब आरोपी युवकों के चुंगल से छूटी तो उसने मामला अपने परिजनों बताया… परिजनों ने युवती के साथ थाना कैंट में प्रार्थना पत्र देकर रेप की घटना में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी मधुबन सिंह का कहना है की मामला अगस्त माह का है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Byte-पीड़ित युवती,चेहरा ब्लर्ग कर दें