लगभग 2800 श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ व अयोध्या धाम में किए दिव्य दर्शन
सनातन आस्था, धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दिव्य काशी–भव्य काशी संकल्प यात्रा के अंतर्गत लगभग 2800 श्रद्धालुओं का विशाल जत्था काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के उपरांत आज अयोध्या धाम पहुँचा। अयोध्या आगमन पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह एवं भक्ति भाव देखने को मिला।
श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीरामलला के दर्शन-पूजन किए। इसके पश्चात हनुमानगढ़ी, सरयू घाट सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर विधिवत दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे अयोध्या धाम में “जय श्रीराम” के उद्घोष से आध्यात्मिक वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस भव्य संकल्प यात्रा का नेतृत्व
श्री संतोष पांडुरंग हरगुडे (एस.पी.)
(माननीय सरपंच, ग्राम पंचायत पंडित फसानंद)
द्वारा किया गया। उनके साथ निलेश धोरे, सिद्धांत हरगुडे, दिनेश हरगुडे, गणेश येवाले, संकेत हरगुडे, सुनील सताव, विकी जाधव, सचिन हरगुडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था, अनुशासन और समन्वय का दायित्व
सौ. सुरेखाताई रमेश (बाप्पू) हरगुडे
(एम.जी.पी. सदस्य, केसानंद / संस्थापक-निदेशक, कुबेर महिला पतसंस्था केसानंद)
द्वारा अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से निभाया गया। आवास, भोजन, परिवहन और दर्शन व्यवस्था को लेकर की गई उनकी व्यवस्थाओं की श्रद्धालुओं ने मुक्तकंठ से सराहना की।
श्रद्धालुओं ने बताया कि इस यात्रा ने उन्हें आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ सनातन संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्रदान किया। अयोध्या की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक सहयोग को भी यात्रियों ने सराहनीय बताया।
यह संकल्प यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि सामाजिक समरसता, अनुशासन और सामूहिक श्रद्धा का भी सशक्त संदेश देने वाली सिद्ध हुई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु अयोध्या धाम की दिव्यता को जीवन भर स्मरणीय अनुभव बताते नजर आए।







