अयोध्या- पालीथीन में मिले शव की हुई शिनाख्त.
पालीथीन में मिले शव का अपडेट, युवक के शव की हुई शिनाख्त,रूदौली कोतवाली के परसौली गांव निवासी शाकिब 35 वर्ष के रूप में हुई शिनाख्त, घटना में प्रयुक्त बाइक भी मृतक के नाम, अपनी सारी सम्पत्ति बेचकर कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ही भेलसर में रहता था मृतक शाकिब, खंडासा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हत्या के कारण की खोजबीन में जुटी पुलिस। थाना खंडासा के आजाद नगर घटौली चौराहे पर मिला था युवक का शव, शव और बाइक छोड़कर भागे थे हत्यारे।