जोधपुर, सांचौर और पीपाड़ में एटीएस-आईबी की छापेमारी, 3 मौलवी गिरफ्तार, आतंकी जुड़ाव की जांच

Spread the love

 

प्रदेश के तीन जगहों पर आज सवेरे आतंकवाद विरोधी दस्ते और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई के बाद सनसनी फैल गई। जोधपुर, सांचौर और पीपाड़ में तड़के एक साथ हुई छापेमारी में खुफिया एजेंसियों ने तीन संदिग्ध मौलवियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देश पर की गई थी। शुरुआती जांच में तीनों के आतंकी संगठनों और विदेशी फंडिंग नेटवर्क से जुड़े होने के इनपुट सामने आए हैं।

पहली कार्रवाई जोधपुर के चौखा क्षेत्र में हुई, जहां सुबह करीब पांच बजे एटीएस और आईबी की संयुक्त टीम ने अयूब पुत्र गफ्फार को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार अयूब के आतंकी संगठनों और से संपर्क होने की जानकारी मिली थी। मौके से टीम ने कई अहम दस्तावेज, मोबाइल, आतंकी साहित्य और चंदे से जुड़ी रसीदें जब्त की हैं।
दूसरी कार्रवाई सांचौर में की गई जहां एक मदरसे पर छापा मारकर मौलवी उस्मान को हिरासत में लिया गया। उस्मान पर अंतरराष्ट्रीय गैंग से फंडिंग प्राप्त करने और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप हैं। आईबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मदरसे को सील कर दिया है और जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

तीसरी कार्रवाई पीपाड़ कस्बे में हुई, जहां एटीएस ने मसूद पुत्र अनवर को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि जोधपुर में अयूब की गिरफ्तारी के बाद मसूद अंडरग्राउंड हो गया था लेकिन एटीएस ने तकनीकी निगरानी के जरिए उसे उसके ठिकाने से दबोच लिया। मसूद से भी कई संवेदनशील दस्तावेज और विदेशी संपर्कों से जुड़ी जानकारी मिली है।

और पढ़े  देहरादून- नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल आज करेंगे पदभार ग्रहण, वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

तीनों जगहों पर हुई कार्रवाई के बाद जोधपुर पुलिस, एटीएस और आईबी की टीमें संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इलाके के मदरसों, धार्मिक स्थलों और किराए के मकानों की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही निगरानी और तकनीकी इनपुट्स के आधार पर की गई है।

फिलहाल एटीएस और आईबी अधिकारियों ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी करने से इंकार किया है। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ के बाद किसी बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा होने की संभावना है। जोधपुर के चौखा क्षेत्र से अयूब, सांचौर के मदरसे से मौलवी उस्मान और पीपाड़ से मसूद पुत्र अनवर को हिरासत में लिया गया है। तीनों के पास से आतंकी संगठनों से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    हिडमा: गृह मंत्री शाह की समय-सीमा से 12 दिन पहले मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा मारा गया, 30 नवंबर थी डेड लाइन

    Spread the love

    Spread the love     आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के त्रि-जंक्शन पर स्थित घने पुलगांडी जंगलों में मंगलवार को मोस्ट वांटेड नक्सली ‘हिडमा’ मारा गया है। सूत्रों के मुताबिक,…


    Spread the love

    X-  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X कुछ समय के लिए हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायतें

    Spread the love

    Spread the loveएलन मस्क का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) शाम 5 बजे के आसपास डाउन हो गया। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector पर…


    Spread the love