शहीदों के पार्थिव शरीर लेने सेना का ट्रक पहुंचा बागडोगरा एयरफोर्स स्टेशन, शहीद हुए जवानों को दी जाएगी अंतिम श्रद्धांजलि
उत्तरी सिक्किम के जेमा में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को लेने के लिए सेना का ट्रक वायु सेना स्टेशन पहुंच गया है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर को बागडोगरा एयरपोर्ट भेज दिया जाएगा। इसके बाद इन वीरसपूतों को अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को सिक्किम के जेमा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो गए थे।
शहीद हुए जवानों की सूची
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।