दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं सौरभ भारद्वाज, संजीव झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर 17 और 18 दिसंबर को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो को लेकर दर्ज की गई है। यह मामला कनॉट प्लेस में आयोजित एक राजनीतिक स्किट से संबंधित है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार किया है।









