APP नेता सौरभ भारद्वाज, संजीव झा और आदिल अहमद की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Spread the love

 

 

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं सौरभ भारद्वाज, संजीव झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर 17 और 18 दिसंबर को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो को लेकर दर्ज की गई है। यह मामला कनॉट प्लेस में आयोजित एक राजनीतिक स्किट से संबंधित है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार किया है।

 

आरोप लगाया गया है कि वीडियो में ईसाई समुदाय के पवित्र धार्मिक-सांस्कृतिक प्रतीक सांता क्लॉज को अपमानजनक और असंवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया गया। उसमें सांता क्लॉज को सड़क पर बेहोश अवस्था में गिरते हुए दिखाया गया और उन्हें राजनीतिक संदेश देने के लिए प्रतीकात्मक साधन के रूप में इस्तेमाल किया गया। वीडियो में सांता क्लॉज पर नकली सीपीआर करते हुए मजाक उड़ाया गया, जिसे शिकायतकर्ता ने सेंट निकोलस और क्रिसमस जैसे पवित्र पर्व की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।

शिकायत के अनुसार, यह वीडियो जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण मंशा से तैयार और प्रसारित किया गया, ताकि ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा सके। इसमें उल्लेख किया गया है कि एडवेंट काल के अंतिम दिनों में धार्मिक प्रतीक का इस प्रकार राजनीतिक उपयोग करना आस्था और परंपराओं का अपमान है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक रूप से किसी धार्मिक प्रतीक का उपहास या अपमान करना भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है। वीडियो की सामग्री, उसके प्रसारण का उद्देश्य, समय और संदर्भ के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके प्रभाव की भी जांच की जा रही है।

और पढ़े  2026-27 बजट- PM मोदी ने 2026-27 के बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की, जानिए ...

एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार किया
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सांता क्लॉज की पॉलिटिकल स्किट पर एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पलटवार किया। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे को उजागर करने से भाजपा सरकार घबरा गई है और उसी डर के कारण एफआईआर का सहारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्किट ने भाजपा की केंद्र और दिल्ली सरकार को एक्सपोज कर दिया, इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं के जरिए केस दर्ज कराया गया।


Spread the love
  • Related Posts

    दिल्ली Weather: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-एनसीआर, नए साल पर और कंपाएगी सर्दी, बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल

    Spread the love

    Spread the loveनए साल के जश्न की तैयारी में जुटे लोग सर्दी से बचने का भी पर्याप्त इंतजाम कर लें। क्योंकि मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और एक जनवरी के…


    Spread the love

    दिल्ली- शाम 7 बजे से सीपी में वाहनों का प्रवेश बंद: नए साल का जश्न खत्म होने तक प्रतिबंध…

    Spread the love

    Spread the love     नए साल की पूर्व संध्या पर यानी आज 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह…


    Spread the love