Manish सिसोदिया: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा,आज 3 बजे बाद होगी सुनवाई
आबकारी घोटाला मामले में पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर चल रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उनकी तरफ से वकीलों ने गिरफ्तारी के खिलाफ और सीबीआई के काम करने के तौर-तरीकों के खिलाफ याचिका दायर की है। माना जा रहा है कि मनीष सिसोदिया के वकील अदालत में मामले की सुनवाई जल्द करने की अपील की। चीफ जस्टिस के सामने याचिका मेंशन हुई तो अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए आज दोपहर 3.50 बजे का समय दिया है।