
राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र अप्रैल-मई से हाईटेक हो जाएंगे। सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देकर बाकायदा तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। अप्रैल में स्मार्ट फोन मिलेंगे। मई में पोषण ट्रैकर एप के उपयोग का प्रशिक्षण प्रत्येक जिले में मिलेगा।
फोन या एप से संबंधित कोई तकनीकी समस्या के निदान के लिए प्रत्येक जिले में सर्विस सेंटर स्थापित किया जाएगा। सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों की कार्यकर्ताओं को तकनीकी सहायता देने के लिए टोल फ्री नंबर उपलब्ध होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में 20 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता को स्मार्ट फोन देने का टेंडर फाइनल हो चुका है।
