देहरादून: 2 गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर के बाद बवाल, 1 शख्स पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, नौ गिरफ्तार

Spread the love

 

 

देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में सूर्यधार रोड भोगपुर पर दो गाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर पत्थरों से हमला करने पर दूसरे पक्ष के चालक द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। मामले की सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटना में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन और वरना कार को एमवी एक्ट में सीज किया। साथ ही दोनों पक्षों के नौ व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

29 मनई को थाना रानीपोखरी पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सूर्यधार रोड भोगपुर मे दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर गई। जिसमें दोनों पक्षों के बीच आपस में मारपीट हो रही है। सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक स्कॉर्पियो वाहन और वरना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों के मध्य विवाद हो गया था। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर पत्थरों से हमला कर दिया। जिस पर दूसरे पक्ष के चालक ने एक व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों वाहनों को सीज कर दिया है।

 

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
साथ ही पुलिस ने मामले में शिवम पुत्र परमानंद शर्मा निवासी सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून, ऋषि चौधरी पुत्र जितेंद्र चौधरी, जस्सी सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून, आदर्श कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून, सूर्यांश पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी कुड़का वाला थाना डोईवाला देहरादून, आदित्य पेटवाल पुत्र इंद्रमणि पेटवाल निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश देहरादून, अंगद गौड़ पुत्र सेशनाथ गौड़ निवासी तपोवन मुनि की रेती, टिहरी, सोनू पुत्र तेजेंदर सिंह निवासी 14 बिगा ऋषिकेश देहरादून, ऋषि वर्मा पुत्र अशोक निवासी तपोवन मुनिकी रेती टिहरी को गिरफ्तार किया है।

और पढ़े  हल्द्वानी: 1 सितंबर से इतिहास बन जाएगी रजिस्ट्री सेवा

Spread the love
  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास पर हुआ भारी भूस्खलन, दोतरफा यातायात बंद, मलबा हटाने में लगेंगे कई दिन

    Spread the love

    Spread the love   ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन से टनों मलबा जमा हो गया है, जिस कारण दो तरफा यातायात को रोक…


    Spread the love

    धराली आपदा- अपडेट: फिर एक बार खराब मौसम बना बचाव में बाधा, अब तक 1273 लोगों का किया गया रेस्क्यू, इस बार झील ने बढ़ाई चिंता

    Spread the love

    Spread the love   आपदाग्रस्त धराली में पुलिस ने खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके लिए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को इंसीडेंट कमांडर…


    Spread the love