भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार, 21 मार्च की सुबह मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभिनेता 77 वर्ष के थे। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी नींद में ही मौत हो गई।
अभिनेता का अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने सुबह 8:50 बजे मुंबई के जुहू स्थित आरोग्यनिधि अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था। अभिनेता अंतिम संस्कार शास्त्री नगर श्मशान घाट पर किया गया, जिसमें परिवार और करीबी परिचित मौजूद थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटी जसमीत और एक पोती हैं।