भारत में जहां एक ओर हाइवे और एक्सप्रेसवे बनने की रफ्तार में तेजी आई है। वहीं, आज भी सड़कों पर पड़ने वाले गड्ढे कई लोगों की मौत का कारण बनते है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पालघर में सामने आया है। पालघर में एक शख्स की स्कूटी एक बड़े से गड्ढे में जाने से गिर गई और उसे एक ट्रक ने कुचल दिया।
दुर्घटना होने के साथ ही वाहन चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। कुछ समय बाद मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक को आग लगा दी। इसकी वजह से इलाके में भीषण जाम लग गया।
लोगों ने इलाके में खराब सड़कों को लेकर गुस्सा जताया। पालघर के निवासी बब्लू पाल ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है। सड़कों के गड्ढे मौत का जाल बन गए हैं। उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तुरंत गड्ढों की मरम्मत किए जाने की मांग की।
हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल कराया। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।









