हादसा: डंपर और ट्रक की टक्कर में क्लीनर की गर्दन धड़ से अलग, सड़क पर पड़ा तड़पता रहा धड़

Spread the love

 

 

बेहट कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर साइड में खड़े खनिज से भरे डंपर में पीछे से आए तेज रफ्तार खनिज से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस समय डंपर में टक्कर लगी, उसका क्लीनर आबिद (30) पुत्र साबिर निवासी गांव कोखनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर टायरों को चेक कर रहा था। टक्कर इतनी भीषण हुई कि डंपर आबिद को कुचलते हुए काफी दूर जाकर रुका। उसका सिर बुरी तरह से कुचला गया, जो धड़ से अलग हो गया था।

हादसा आधी रात के बाद बेहट व कलसिया के बीच वन विभाग की नर्सरी के पास हुआ। यहां कुछ खनिज वाहन साइड में लगे खड़े थे। सबसे पीछे आबिद का डंपर खड़ा था। आबिद डंपरों के टायरों को चेक कर रहा था। इसी दौरान बेहट की तरफ से गए खनिज से भरे लक्कड़ बॉडी ट्रक ने डंपर में टक्कर मार दी। डंपर आगे की तरफ कई मीटर तक चला गया और आबिद टायरों के नीचे कुचला गया।

 

उसका सिर सड़क पर चिपका हुआ था, जो धड़ से अलग हो गया था। हादसे में जिस ट्रक ने टक्कर मारी, वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसका चालक चांद निवासी गांव दुराना थाना थानाभवन जनपद शामली गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शरीर के अंगों को सड़क से इकट्ठा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के भाई जाकिर की तरफ से पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर लिया है। खास बात यह है कि जिस डंपर पर मृतक आबिद क्लीनर था और उसके टायरों के नीचे कुचलने से ही उसकी मौत हुई है। उस डंपर का कोई अता-पता नहीं था।
और पढ़े  युवक ने किया सांप का शिकार- मुंह से निकाले सांप के टुकड़े, युवक का हैरान करने वाला कांड, पढ़ें कहानी
बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों में अवैध रूप से ओवरलोड खनिज ले जाया जा रहा था। आगे जाम लगने से यह वाहन नर्सरी के पास हाईवे पर एक साइड में खड़े कराए गए थे। पुलिस का कहना है कि ट्रक क्षतिग्रस्त हालत में है, जिसमें खनिज भरा है। उसे सड़क से हटवाकर एक साइड में करा दिया गया है, जबकि डंपर की तलाश कराई जा रही है।

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    सीएम योगी ने मेरठ में की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, बोले- हुड़दंग मचाने, तोड़फोड़ करने वालों पर होगा एक्शन

    Spread the love

    Spread the love   प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। सीएम ने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग मचाने…


    Spread the love

    Ghaziabad: CM योगी ने की दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, मेरठ में कुछ देर बाद कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे मुख्यमंत्री योगी

    Spread the love

    Spread the love   आज मेरठ से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे हैं। यहां दूधेश्वर नाथ मंदिर में सीएम ने पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया…


    Spread the love