अयोध्या शहर के रिकाबगंज के बल्लाहाता स्थित दुर्गा मंदिर पर शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि के उपलक्ष पर श्री रामदूत चैरिटेबल सेवा संस्थान के पदाधिकारियो द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारे का आयोजन महिला चिकित्सालय रोड पर आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे का कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वाकारी शैली तिवारी सहयोगी श्रद्धा तिवारी एवं सहयोगियो के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद इस बार नवरात्रि बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जा रही है.. इतना उन्होंने नवरात्रि को लेकर सभी जनपद वासियों को शुभकामनाए व बधाई दी. 11 अक्टूबर को नवमी के दिन भव्य विशाल का भंडारे का आयोजन होगा।इस मौके पर शरद अवस्थी पूजा अवस्थी, अभिषेक, आकाश सौरभ निषाद, श्रद्धा आदि पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।