ग्रेटर नोएडा में हुआ बड़ा हादसा: कार ने मारी बाइक सवार 4 किशोरों को टक्कर, सभी की दर्दनाक मौत

Spread the love

 

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुलेसरा पुस्ता रोड पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में चार किशोरों की जान चली गई। सभी मृतक दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही वैगनआर कार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए चारों किशोरों को उपचार के लिए सेक्टर-39 जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

road accident in Greater Noida Car hits four teenagers riding a bike all die

 

सभी की उम्र 16 से 18 के बीच

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है। सभी की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है। चारों दोस्त सोमवार को टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। गांव कुलेसरा पुस्ता रोड पर अचानक सामने से आ रही वैगनआर कार (नंबर यूपी 16 सीआर 3293) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

कार और चालक हिरासत में

टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उपचार के दौरान चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे में शामिल कार को कब्जे में ले लिया है और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गांव में गमगीन माहौल

मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। गांव में मातम पसरा हुआ है। एक साथ चार युवा दोस्तों की मौत से गांव में गमगीन माहौल है।

बड़ा सवाल क्या चारों ने हेलमेट लगाया था या नहीं

ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि घटना की तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कार चालक की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बाइक सवार ने हेलमेट लगाया था कि नहीं।

Spread the love
और पढ़े  राज्य के शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, अपने गृह जिले में काम करने का आदेश जारी
  • Related Posts

    यूपी BJP अध्यक्ष चुनाव: नामांकन करने के बाद पंकज चौधरी का बयान- बोले- कोई पद छोटा या बड़ा नहीं

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी नामांकन दाखिल हुआ है। जांच चल रही है।…


    Spread the love

    7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने UP BJP अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, CM योगी बने प्रस्तावक

    Spread the love

    Spread the loveभाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावक बने। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम…


    Spread the love