आमिर की घिनौनी करतूत: राजा बनकर बनाता रहा संबंध, बिना विवाह के बनाया 2 बच्चों की मां

Spread the love

मुरादाबाद स्थित मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से आमिर खान उर्फ यासीन ने अपना नाम राजा बताकर दोस्ती कर ली। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। पीड़िता को आरोपी के बारे में जानकारी हुई तो आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और उससे देह व्यापार कराने की कोशिश की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी, उसके मां बाप समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पीड़िता ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि आरोपी आमिर खान उर्फ यासीन ने उससे फोन के जरिए दोस्ती कर ली थी। आरोपी ने उससे बताया कि वह हिंदू और उसका नाम राजा है। पीड़िता ने आरोपी की बातों पर विश्वास कर लिया और उससे बातचीत करने लगी। एक दिन आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और कई जगह उसे किराये के मकान में रखा और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने टालमटोल कर दिया।

आरोपी से पीड़िता को एक बेटा और एक बेटी है लेकिन आरोपी ने शादी नहीं की। आरोपी उसे हिमाचल प्रदेश के बद्दी ले गया। यहां पीड़िता को पता चला कि आरोपी राजा मुस्लिम है और उसका असली नाम आमिर खान उर्फ यासीन है। पीड़िता ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने मारपीट शुरू कर दी। उनसे देह व्यापार कराने की कोशिश की। पीड़िता पर उसने धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया।

और पढ़े  उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता - सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

13 अगस्त को आरोपी आमिर खान, उसके पिता बाबूशाह, मां सितारा और बहन हिना ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची और अपना इलाज कराया।

एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मझोला थाने में रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के गदमरपट्टी टीका सिंह गांव निवासी आरोपी आमिर खान, उसके पिता बाबूशाह, मां सितारा और बहन हिना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें शादी का झांसा देकर यौन शोषण, मारपीट, जान से धमकी देना और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love