खत्म हुआ इंतजार: BJP की दीपा दरम्वाल बनीं नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस की देवकी उपाध्यक्ष

Spread the love

 

 

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव परिणामों की घोषणा हो गई है। नैनीताल की जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल बनीं है। वहीं उपाध्यक्ष कांग्रेस की देवकी बिष्ट बनीं है। बता दें कि, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की उम्मीदवार दीपा दरम्वाल ने कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा नेगी को पराजित कर जीत दर्ज की है। दीपा दरम्वाल एक वोट से जीती है।

नैनीताल जिला कोषागार में परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल  को 11 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी को 10 वोट हासिल हुए हैं। वही एक वोट रद्द माना गया है। उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी व कांग्रेस प्रत्याशी देवकी बिष्ट को बराबर मत हासिल हुए, जिसके बाद टॉस के माध्यम से देवकी बिष्ट जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर विजई हुई।

बता दें कि, 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे। वोटिंग के बाद निर्वाचन आयोग ने मतगणना करा दी थी, लेकिन चुनाव परिणाम घोषित नहीं किए गए थे। चुनाव परिणाम सीलबंद लिफाफे में बंद कर डबल लॉकर में रखवा दिए गए थे। आज (19 अगस्त) निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित किया। जिसमें नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने जीत हासिल की।

बता दें कि, 14 अगस्त को चुनाव के बीच से ही पांच जिला पंचायत सदस्य गायब हो गए थे। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही एक-दूसरे पर जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने 14 अगस्त को ही इस मामले को हाईकोर्ट के सामने रखा था। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित नहीं किया था। वहीं 18 अगस्त को भी हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई थी। इस दौरान हाईकोर्ट ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए एसएसपी को फटकार लगाई थी।

और पढ़े  खटीमा- CM धामी ने खटीमा में जनता की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love