अयोध्या: पीएम मोदी को भेंट किया जाएगा रामलला रक्षा यंत्र, 5 विशिष्ट लोगों को दिया जाएगा

Spread the love

 

रामलला सेवा संस्थान की ओर से जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी को रामलला रक्षा यंत्र भेंट किया जाएगा। संस्थान की ओर से पांच विशेष चांदी से निर्मित यंत्र तैयार किए गए हैं, जो पांच विशिष्ट लोगों को दिए जाएंगे। अब तक यह यंत्र सीएम योगी आदित्यनाथ व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, राम मंदिर व सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी को समर्पित किया जा चुका है।

 

रामलला रक्षा यंत्र का निर्माण गत वर्ष भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और उसके बाद राम भक्ति के उठे महाज्वार के बीच अंतराष्ट्रीय ख्याति के ज्योतिषी डॉ. राजानंद शास्त्री ने शास्त्रोक्त विधि-विधान से शुरू कराया है। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. राजानंद ने बताया कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उनको यह विशेष यंत्र समर्पित किया जाएगा।

 

14 ग्राम चांदी के सवा चार इंच लंबे एवं सवा तीन इंच चौड़े फलक पर राम रक्षा यंत्र विधान के अनुरूप निर्मित है। छह त्रिकोण और आठ पंखुड़ियों से युक्त यंत्र में चारों दिशाओं और कुबेर का स्थान नियत है। जबकि केंद्र में माता सीता और श्रीराम की प्रतिष्ठा के साथ उनका बीज मंत्र अंकित है।

यह यंत्र राम रक्षा स्तोत्र से अभिमंत्रित एवं हनुमानजी से कीलित है। मान्यता के अनुसार इससे इसकी शुभता और प्रभाव पर किसी अन्य यंत्र का अतिक्रमण नहीं हो सकेगा। रामलला रक्षा यंत्र इसी वर्ष फरवरी में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी स्थान बना चुका है। इसे अधिकांश धर्म प्रेमियों द्वारा पूजित उत्कृष्ट उपलब्धि के रूप में रिकॉर्ड बुक में स्थान दिया गया है। साथ ही रक्षायंत्र तैयार करने वाले डॉ. राजानंद शास्त्री को रिकॉर्ड बुक की कमेटी में नामित किया गया है।

और पढ़े  अयोध्या-  होम्योपैथी के जनक हेनीमैन की प्रतिमा स्थापित

Spread the love
  • Related Posts

    UP में इस जगह खुला भारत का पहला AI-आधारित विश्वविद्यालय, CM योगी ने किया उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज देश के पहले एआई-आधारित विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया गया। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना यह अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love