कैप्टन सुमित सभरवाल- पायलट सुमित सभरवाल को दी गई अंतिम विदाई, पार्थिव शरीर शव गृह के लिए रवाना

Spread the love

 

पिछले हफ्ते यानी 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई लाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि सुमित सभरवाल के पार्थिव शरीर को लेकर एक टीम सुबह एक उड़ान से मुंबई हवाई अड्डे पहुंची। यहा से सुमित के परिवार के सदस्य इसे पवई के जल वायु विहार स्थित उनके आवास पर ले गए। सभरवाल (56) मुंबई में अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे।

 

सुमित सभरवाल (56) के कई दोस्त और रिश्तेदार तथा स्थानीय निवासी श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास के बाहर एकत्र हुए। व्यवसायी निरंजन हीरानंदानी और स्थानीय विधायक दिलीप लांडे ने भी सभरवाल को श्रद्धांजलि दी। सुमीत सभरवाल के पिता पुष्करराज सभरवाल और अन्य रिश्तेदारों को भी श्रद्धांजलि देते देखा गया। अधिकारी ने बताया कि पायलट के पार्थिव शरीर को ले जाने वाला शव वाहन बाद में चकला विद्युत शवदाह गृह के लिए रवाना हुआ।

 

242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान के एक मेडिकल कॉम्प्लेक्स में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य लोग जो जमीन पर थे, उनकी भी मौत हो गई थी। DGCA ने कहा था, ‘विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (12 जून को) उड़ान भरी थी। इसने ATC को MAYDAY कॉल किया, लेकिन उसके बाद विमान ने ATC द्वारा की गई कॉल का कोई जवाब नहीं दिया।’


Spread the love
  • Related Posts

    विधानसभा ने मकोका कानून में बदलाव को मिली मंजूरी, अब ड्रग तस्करों पर भी लागू होगा सख्त कानून

    Spread the love

    Spread the love     महाराष्ट्र विधान परिषद ने सोमवार को एक संशोधन विधेयक पारित किया किया, जिससे अब ड्रग तस्करी और नशीली दवाओं से जुड़े अपराधों को मकोका जैसे…


    Spread the love

    बड़ा हादसा: इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा,2 लोगों की मौत,32 लोग बचाए गए, कुछ के फंसे होने की आशंका

    Spread the love

    Spread the love    हाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंदामाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक…


    Spread the love