अयोध्या: श्रद्धालु ले जा सकेंगे सीता कूप का जल,राम मंदिर ट्रस्ट की देखरेख में संपन्न हुआ कायाकल्प

Spread the love

 

 

रामजन्मभूमि परिसर में स्थित प्राचीन सीता कूप अब पूरी तरह से नव रूप में सज चुका है। वंशी पहाड़पुर के लाल पत्थरों से इसका भव्य सुंदरीकरण किया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट की देखरेख में संपन्न इस कार्य के बाद अब सीता कूप का जल रामलला के राग-भोग में उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालु और स्थानीय निवासी भी विशेष आयोजनों के लिए यह जल ले जा सकेंगे।

रामजन्मभूमि परिसर में शेषावतार मंदिर के पास स्थित यह कूप लंबे समय तक उपेक्षित रहा। 1992 की घटना और 1993 में अयोध्या एक्ट लागू होने के बाद यह पूरा क्षेत्र बैरिकेडिंग में सीमित हो गया था। स्थानीय निवासियों का यहां आना-जाना बंद हो गया और सीता कूप उपेक्षा का शिकार हो गया। 30 वर्षों तक रखरखाव न होने से इसकी स्थिति जर्जर हो गई थी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तो परिसर के 70 एकड़ क्षेत्र के साथ सीता कूप का भी कायाकल्प कराया गया। ट्रस्ट ने इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए विशेष सुंदरीकरण योजना बनाई।जिसमें इसे उसी लाल पत्थर से सजाया गया जो मुख्य मंदिर में भी लगा है। संवाद

सोलर ब्लिंक लाइटें करेंगी जागरूक
अयोध्या की सड़कों पर अब यातायात व्यवस्था और अधिक सुरक्षित और तकनीकी रूप से सशक्त दिखाई देगी। रामपथ मार्ग पर प्रमुख चौराहों और मोड़ों पर सोलर ब्लिंक लाइटें लगाई गई हैं, जो दुर्घटना संभावित स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से दिन-रात लगातार कार्यरत रहेंगी।

इन लाइटों की मदद से न सिर्फ वाहन चालकों को आगे के खतरों की सूचना समय रहते मिलेगी, बल्कि यह उन्हें गति नियंत्रित करने के लिए भी प्रेरित करेंगी। यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के लिए यह एक प्रभावशाली पहल मानी जा रही है। एसपी ट्रैफिक एपी सिंह ने बताया कि अयोध्या में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। ऐसे में ट्रैफिक कंट्रोल और सड़क सुरक्षा बड़ी चुनौती है।

और पढ़े  अयोध्या- भगवान श्रीराम की नगरी में शिवभक्तों पर आसमानी आशीर्वाद, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love

    मुरादाबाद के कई मोहल्लों में ड्रोन के डर ने उड़ाई लोगों की नींद… हो रहा है रतजगा, बच्चों के खिलौने से मचा हड़कंप

    Spread the love

    Spread the love     मुरादाबाद शहर की कॉलोनियों से लेकर गांवों तक ड्रोन की दहशत है। इस दहशत के कारण लोग रातों में सो नहीं पा रहे हैं। रात…


    Spread the love