शाहजहांपुर- मेधावियों का सम्मान: 21 हजार रुपये का चेक और टैबलेट पाकर खिले चेहरे, सपनों को मिली नई उड़ान

Spread the love

 

 

शाहजहांपुर में यूपी बोर्ड के मेधावियों को बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सम्मानित किया। अतिथियों ने मेडल पहनाकर, 21 हजार की पुरस्कार राशि का चेक और टैबलेट देकर सम्मान किया। वहीं, अमर उजाला की ओर से भी मेधावियों का सम्मान किया गया।

कलक्ट्रेट सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण से हुई। इसमें बाद मुख्य अतिथि सांसद अरुण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, विधायक अरविंद सिंह, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने 10वीं और 12वीं के 10-10 मेधावियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों ने मेधावियों को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।

 

दसवीं में इन्हें मिला सम्मान  
पंडित रामनाथ मिश्रा हायर सेकेंडरी स्कूल के अभय प्रताप सिंह, आचार्य राम मोहन मिश्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जलालाबाद के अभय सिंह, नवोदित पब्लिक इंटर कॉलेज म्यूना खुदागंज के शिवांश सिंह, न्यू ग्रेट स्कालर्स हाईस्कूल से इस्लामगंज अल्हागंज के अनमोल कुमार, सुभद्रा देवी महेश चंद्र बालिका इंटर कॉलेज हमजापुर निगेाही की निधि, संजय कुमार सरस्वती कॉलेज के वीरेंद्र पाल, पंडित रघुवर दयाल मिश्रा इंटर कॉलेज चिलौआ की अनामिका, पंडित रामनाथ मिश्रा हायर सेकेंडरी स्कूल अल्हागंज के केशव गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिलहर की अंशिका पाल, आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज मीरानपुर कटरा के संदीप को सम्मान मिला।

12वीं के ये छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
मां शारदे इंटर कॉलेज तिलहर के ज्ञानेश मौर्या, संजय कुमार सरस्वती कॉलेज के आशीष श्रीवास्तव, सर्वहितैशी इंटर कॉलेज हमजापुर की शिखा व प्रांशी राठौर, सर्व समाज इंटर कॉलेज बलदेवपुर की अभिनव सिंह राजपूत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुवायां के आकर्ष कुमार शुक्ला, काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के अनुभव, श्री बृजपाल सिंह इंटर कॉलेज महमूदपुर की अंजलि देवी, पंडित रघुवर दयाल मिश्रा इंटर कॉलेज चिलौआ की जागृति मिश्रा और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुवायां की स्वर्णिम को सम्मानित किया गया।

और पढ़े  अयोध्या-  होम्योपैथी के जनक हेनीमैन की प्रतिमा स्थापित

अमर उजाला ने भी किया मेधावियों को सम्मानित
अमर उजाला की ओर से भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर मेधावियों को सम्मानित किया। सांसद अरुण सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक अरविंद सिंह, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, डीआईओएस हरिवंश कुमार ने छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाए और प्रशस्ति पत्र दिए। अतिथियों ने कहा कि सम्मान हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर- पुलिस को विदेश से फंडिंग की आशंका..15 वर्षों से धर्मांतरण का नेटवर्क,ऐसे झांसा देते थे शातिर

    Spread the love

    Spread the love   जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने…


    Spread the love

    3 Arrested For Religious Conversions in shahjahanpur

    Spread the love

    Spread the love Shahjahanpur । Three were arrested on suspicion of religious conversions in shahjahanpur The accused were allegedly luring Hindus to convert to Christianity under the guise of prayer…


    Spread the love