शाहजहांपुर: कब्जामुक्त कराई सेना ने अपनी जमीन, दुकानों पर चला बुलडोजर.. दुकानदारों की पुलिस से नोकझोंक

Spread the love

 दुकानदारों की पुलिस से नोकझोंक-

 

 

शाहजहांपुर में रोडवेज बस स्टैंड के सामने अरसे से काबिज दुकानदारों से सेना ने अपनी जमीन मंगलवार को खाली करा ली। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। बुलडोजर से दो पक्की और शेष अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया।

शाहजहांपुर के रोडवेज बस अड्डे के सामने कैंट क्षेत्र की जमीन पड़ी है। इस जमीन पर कई वर्षों से अस्थायी अतिक्रमण है। बस अड्डे के सामने होने के कारण यहां पर दुकानों की भरमार है। ठेले लगाकर उस पर अस्थायी तौर पर कब्जा कर रखा है। दो दुकानदारों ने पक्की दीवारें खड़ी कर उस पर टिनशेड डालकर कब्जा कर लिया था।

पुलिस के सहयोग से हटवाया अतिक्रमण
मंगलवार को सेना के रक्षा संपदा विभाग, बरेली की टीम शाहजहांपुर पहुंची। स्थानीय सदर बाजार पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सेना के जवान और भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर अधिकतर दुकानदार अपना ठेला हटाकर जाने लगे।

वहीं, दुकान लगाने वाली एक-दो महिलाओं ने विरोध का प्रयास किया तो महिला कांस्टेबल ने पकड़कर किनारे कर दिया। कुछ लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद जेसीबी से पूरी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया। कार्रवाई के दौरान खलबली मची रही।


Spread the love
और पढ़े  छह की मौत: एक्सप्रेस-वे पर लगा लाशों का ढेर, भंडारा कराने जा रहा था परिवार, नींद की झपकी ने कर दिया खत्म
  • Related Posts

    UP में इस जगह खुला भारत का पहला AI-आधारित विश्वविद्यालय, CM योगी ने किया उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज देश के पहले एआई-आधारित विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया गया। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना यह अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love