Road हादसा.. बरात से लौट रही कार बेकाबू होकर पलटी,6 लोगों की मौत और पांच घायल

Spread the love

 

रदोई जिले में शाहाबाद कोतवाली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां शादी समारोह से लौटते समय कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, पाली से मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव बरात गई थी। सुबह तड़के बरात से वापस पाली आ रही एक कार आलमनगर मार्ग पर गाजीपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है।

हादसे के दौरान कार में 11 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच लोग घायल बताए जा रहे। हादसे की जानकारी पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

 

मृतकों में ये हैं शामिल
  • जितेंद्र (35) पुत्र रघुवीर।
  • सिद्धार्थ (5) पुत्र जितेंद्र।
  • आकाश (22) पुत्र रघुवीर।
  •  रामू (25) पुत्र विश्राम निवासी पाली (ड्राइवर)।
  • जौहरी (40) पुत्र रामलाल।
  • उदयवीर (18) पुत्र अमरीश।

घायलों में ये हैं शामिल
  • नरेंद्र (18) पुत्र आशाराम।
  • रंजीत (18) पुत्र रामप्रकाश।
  • अमन (21) पुत्र रामशंकर ।
  • परविंद (18) पुत्र रामशरण।
  • नीरज (17) पुत्र रामशरण।
  • अनिल (24) पुत्र मूलचंद सकरौली, नीरज की मौसी का लड़का है।

कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी
सीओ शाहाबाद अनुज कुमार ने बताया कि शादी समारोह से वापस लौटते समय एक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शनिवार सुबह करीब तीन बजे मंझिला थाना के पास हुआ। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया
यहां डॉक्टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love
और पढ़े  यूपी: आलीशान कोठी में अवैध दूतावास,पकड़ा गया फर्जी राजदूत,लग्जरी गाड़ियां, विदेशी मुहरें और कैश बरामद
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love