Attack on Corruption: आप विधायक रमन अरोड़ा के घर पहुंची विजिलेंस टीम, किया गिरफ्तार, क्या है मामला?

Spread the love

 

 

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन लिया है। जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा के घर पर भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस की टीम नेे दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा पर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई हुई। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक रमन अरोड़ा जालंधर निगम के अफसरों के जरिए मासूम लोगों को झूठे नोटिस भिजवाता था। फिर पैसे लेकर उन नोटिसों को रफा-दफा करवा देता था। कुछ दिन पहले ही अरोड़ा की सुरक्षा भी वापस ले ली गई थी। उसका कनेक्शन एटीपी सुखदेव वशिष्ट के साथ पाया गया है। वह एटीपी के जरिए बडे़ बडे़ बिल्डर को नोटिस भिजवाकर पैसे बटोरता था। वहीं आप के प्रवक्ता सन्नी आहलूवालिया ने बताया कि रमन अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद उनके नजदीकी रिश्तेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। वहीं एक ओर नेता का नाम भी विजिलेंस जांच में सामने आया है।  आशंका है कि इस कारवाई के बाद उस पर भी गाज गिरे।

 

घर के बाहर खड़े हैं वकील

विजिलेंस एसएसपी मंडेर भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर टीम प्रिंटर, एक काले रंग का सूटकेस और ट्रंक लेकर विधायक के घर गई है। हालांकि टीम द्वारा इस कार्रवाई को लेकर मीडिया से दूरी बनाई गई है।

विधायक के वकील ने कहा कि वह पिछले एक घंटे से घर के बाहर इंतजार कर रहे है। टीम द्वारा उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
विभाग की टीम द्वारा उन्हें इंतजार करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में अभी तक यह नहीं पता किस मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। वकील ने कहा कि टीम द्वारा विधायक के साथ पूछताछ की जा रही है, लेकिन किस बारे में विधायक से पूछताछ की जा रही है, इसके बारे में कुछ बताया नहीं जा रहा है।

 

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    चंडीगढ़ की 116 दुकानें पर चला बुलडोजर, सड़क बंद, भारी पुलिस बल तैनात

    Spread the love

    Spread the love पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई की गई। फर्नीचर मार्केट की दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया…


    Spread the love

    आप को झटका: विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा,छोड़ी सियासत,कहा- दिल भारी हो रहा है

    Spread the love

    Spread the love   खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। मान ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरा दिल भारी…


    Spread the love