हरिद्वार: झोपड़ी में अवैध तरीके से रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, भारतीय पति भी पकड़ा..

Spread the love

 

गर कोतवाली पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई की टीम ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में एक झोपड़ी में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला और उसके भारतीय पति को गिरफ्तार किया है। महिला के नाबालिग पुत्र को भी संरक्षण में लिया गया है। महिला बांग्लादेश में मौजूद भाई और पिता के संपर्क में थी।

महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल बरामद किया गया। महिला और उसके पति को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

 

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक, जिलेभर में लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और एलआईयू की टीम ने रोड़ीबेलवाला में बनी झुग्गी-झोपड़ियों में सत्यापन किया। तभी एक झोपड़ी में एक महिला की भाषा स्थानीय नहीं लगने पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ करते हुए दस्तावेजों की जांच की। तब सामने आया कि महिला और उसका 15 वर्षीय पुत्र बांग्लादेशी हैं और अवैध तरीके से यहां रहे हैं। महिला ने यूपी निवासी व्यक्ति से शादी की है।

एसएसपी ने बताया कि महिला ने पूछताछ में अपना असली नाम रूबीना अख्तर निवासी मुरदपुर रोड थाना श्यामपुर मॉडल स्टेशन ढाका बांग्लादेश बताया है। रूबीना अपने पहले पति भोजलू से हुए बेटे को पांच वर्ष की उम्र में चोरी-छिपे भारत ले आई थी। भारत में रहते हुए उसने संतोष प्रसाद दुबे निवासी ग्राम बमरोली थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत यूपी से शादी की और उससे उसकी एक तीन साल की बेटी भी है।

और पढ़े  जेपी नड्डा- नड्डा का बयान- 'उपराष्ट्रपति कार्यालय को उनके और रिजिजू के बैठक में न आ पाने की जानकारी दी थी'

बताया कि संतोष ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर रूबीना का नाम और पता भारतीय रिकॉर्ड में दर्ज करवाया। झोपड़ी की तलाशी में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड की छायाप्रतियां और एक प्रार्थना पत्र भी मिला है। रूबीना ने भारत की नागरिकता की कोशिश के लिए प्रार्थना पत्र भी भेजे थे। मोबाइल जांच में भी पता चला कि रूबीना आईएमओ एप के जरिए अपने बांग्लादेश में मौजूद भाई और पिता से संपर्क में थी।

रूबीना को अवैध रूप से भारत में रहने और संतोष प्रसाद दुबे को फर्जी दस्तावेज तैयार करने और शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला अपने 15 वर्षीय बेटे को भी बांग्लादेश से लेकर आई थी। किशोर को भी संरक्षण में लिया गया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 2 बजे तक 41.95 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान जारी..

    Spread the love

    Spread the love  उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी…


    Spread the love

    देहरादून- धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करेगी राज्य की धामी सरकार, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

    Spread the love

    Spread the love     धर्मांतरण के कानून को धामी सरकार और सख्त बनाएगी। सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत…


    Spread the love