अयोध्या: रामलला के दर पर पहुंचे एक्टर सुमन तलवार,”ऑपरेशन सिंदूर” पर सेना की तारीफ की

Spread the love

 

 

योध्या में शुक्रवार को साउथ फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुमन तलवार पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करके पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर की व्यवस्थाओं पर मंदिर और जिला प्रशासन की सराहना की।

अभिनेता सुमन तलवार ने कहा कि मंदिर में पॉजिटिव एनर्जी है। यहां आकर व्यक्ति सब कुछ भूल जाता है। मंदिर परिसर में लोग श्रद्धा से अभिभूत हैं। राम-राम, जय श्रीराम करके ही अभिवादन कर रहे हैं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। भीड़ के बावजूद अच्छे से क्राउड कंट्रोल किया जा रहा है। लोगों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

 

सुव्यवस्थित ढंग से दर्शन कराने के लिए मंदिर प्रशासन का धन्यवाद किया

सुमन तलवार ने सभी लोगों से अपील की है कि मंदिर परिसर को साफ रखें। इसे गंदा न करें। कूड़ा डस्टबिन में ही फेंके। क्योंकि यहां सफाई की बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि मंदिर के सुरक्षाबलों से कोई वाद विवाद न करें। मंदिर प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। मंदिर में बहुत अच्छे ढंग से दर्शन कराया जा रहा है। यात्री सुविधाओं को लेकर बहुत अच्छे से काम किया गया है। सुव्यवस्थित ढंग से दर्शन-पूजन के लिए मंदिर प्रशासन का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि अभी पीएम मोदी शक्ति के तौर पर हमारे पास हैं, पता नहीं बाद में क्या होगा ? भारतीय सेना को मेरा सलाम है। विशेष करके दोनों महिला अफसर को मेरा सलाम है, जिन्होंने इस ऑपरेशन को लीड किया। भारत के सुरक्षा बलों को सलाम। फौज के जवान भी किसी के बेटे हैं, उनका भी परिवार होता है। परिवार छोड़कर वह हमारे लिए सरहद पर खड़े हैं। हम जो कुछ भी कर पा रहे हैं, वह सरहद पर खड़े जवानों की वजह से ही संभव है।

और पढ़े  सुप्रीम कोर्ट- सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- कांवड़ मार्ग पर सभी होटलों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा

 

भूमाफिया और गुंडों को कड़ी सजा दी जाए

सुमन तलवार ने कहा कि भारतीय सेना एक दिन के लिए अगर राइफल नीचे रख दे तो भारत नक्शे से समाप्त हो जाएगा। इसको भूलना नहीं चाहिए। देश की सरहद को सुरक्षित रखने वाले जवानों की जमीन ही सुरक्षित नहीं है। जो भी सेना के जवान की जमीन को कब्जा कर रहे हैं, वह भूमाफिया या गुंडा उनको कड़ी सजा दी जाए। एक बिल ऐसा भी पास करना चाहिए। उसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी की रक्षा हो। जो धर्म के आधार पर दंगा कर रहे हैं, उनके खिलाफ एक एक्ट बनना चाहिए। हिंदुओं को एक होना होगा।


Spread the love
  • Related Posts

    UP में इस जगह खुला भारत का पहला AI-आधारित विश्वविद्यालय, CM योगी ने किया उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज देश के पहले एआई-आधारित विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया गया। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना यह अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love